गंगा घाटों का उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने किया औचक निरीक्षण

गंगा घाटों का उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने किया औचक निरीक्षण

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने रात्रि के समय पटना के गंगा घाटों का निरीक्षण किया. तेजस्वी इन घाटों पर औचक पहुंचे और तैयारी का जायजा लिया.

घाट किनारे बैरकेटिंग

तेजस्वी ने घाटों पर देखा कि गंगा में किस तरह से बैरकेटिंग की गई है. बता दें कि घाट किनारे व्रतधारियों की सुविधा के लिए बैरकेटिंग की गई है और एक निश्चित दूरी के आगे जाकर नहाने या अर्घ देने के लिए जाने की मनाही प्रशासन की ओर से है. आगे डूबने का खतरा है इसलिए ऐसा किया गया है. अर्घ के समय लाउडिस्पीकर से लोगों को सतर्क भी करने की प्रबंध की गई है.

लोगों की ठहरने की प्रबंध भी देखी

पटना के घाटों के किनारे लाइटिंग की भी प्रबंध की गई है. बालू-मिट्टी भी गिराया गया है. इस बार गंगा काफी दूर चली गई है इसलिए व्रतधारियों को अधिक लंबी दूरी तय करनी पड़ेगी. तेजस्वी घाटों का औचक निरीक्षण चेहरे पर मास्क लगाकर करने पहुंचे थे. वे ब्लू कलर की टी शर्ट में थे और सिर टोपी लगाए हुए थे. घाट किनारे दूर तक पैदल चलते हुए उन्होंने घाटों का हाल जाना. रात्रि के समय लोगों के ठहरने के लिए बने टेंट की प्रबंध का जायजा भी उन्होंने लिया.

अस्थायी शौचालय छोटे-छोटे

तेजस्वी ने उन शौचालयों का भी निरीक्षण किया जो घाट किनारे लोगों की सुविधा के लिए अस्थायी रूप से बनाए गए हैं. उन्होंने टेलीफोन फर अफसरों से प्रबंध से जुड़ी वार्ता भी की. शौचालय छोटे-छोटे बनाए गए हैं. घाट किनारे की तैयारी से तेजस्वी संतुष्ट दिखे. बता दें कि इन घाटों पर हजारों लोग अस्तलगामी सूर्य और उदयगामी सूर्य को अर्घ देंगे और लोक आस्था का महापर्व मनाया जाएगा. गंगा किनारे छठ मनाने का अलग महात्म्य माना जाता है. कई लोग पहले दिन अर्घ देने के बाद रात में घाट किनारे ही रह जाते हैं और दूसरे दिन उदयगार्मी सूर्य को अर्घ देने के बाद अपने घर वापस लौटते हैं.