छठ घाट पर लगी लोगों की भीड़, एक को बचाने के चक्कर में डूबे, 3 किशोर की मौत

पूर्णिया में पहले अर्घ्य से कुछ देर से पहले कोसी नदी में डूबने से 3 किशोर की मृत्यु हो गई है. तीनों एक ही परिवार के हैं. घटना कसबा थाना क्षेत्र के मदरसा चौक की है. NH 57 फोरलेन से पूरब कोसी नदी के धार में छठ घाट बनाया गया था.
परिजनों का बोलना है कि रविवार दोपहर तीनों स्कूटी से छठ घाट पर गए थे. कोसी नदी पर तीनों नहाने लगे. इसी दौरान पहले एक किशोर डूबा. उसे बचाने के चक्कर में तीनों किशोर गहराई में चले गए. जब तक कोई बचाने आता तब तक तीनों की मृत्यु हो चुकी थी.
परिजनों का बोलना है कि अर्घ्य देने पहले दउरा उठाने के लिए तीनों जब नहीं पहुंचे तो हमलोग तीनों की खोजबीन करने लगे. तीनों छठ घाट पर जाने की बात कहकर घर से निकले थे. इसलिए हमलोग तीनों को खोजने के लिए छठ घाट पर पहुंचे. यहां पर तीनों के कपड़े मिले. डूबने की संभावना पर क्षेत्रीय गोताखोर की सहायता से तीनों की मृत शरीर की. इसके बाद पुलिस को सूचना दिया.
इधर, सूचना मिलते ही कसबा थानेदार अमित कुमार दलबल के साथ पहुंंचे. और क्षेत्रीय गोताखोरों के साथ तीनों की मृत शरीर की तलाश में जुट गए. करीब आधे घंटे बाद तीनों की मृत शरीर बरामद हुई. छठ के अर्घ्य से पहले तीनों की मृत शरीर देख घर में कोहराम मच गया.
घटना के बाद रोते बिलखते परिजन.
मरने वालों की पहचान कसबा थाना क्षेत्र दोगच्छी गांव निवासी अरविंद चौरसिया के बॉबी कुमार (14), मुकेश कुमार चौरसिया के पुत्र हिमांशु राज (13) और मधुबनी जिले गंगद्वार गांव के संजीव भगत के ऋतिक राज (11) के रूप में हुई है. घटना के बाद क्षेत्र में खलबली मच गया.
आसपास के लोगों की भीड़ लग गई. इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने तीनों की शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के अनुसार, नदी में नहाने के दौरान तीनों की मृत्यु हो गई. क्षेत्रीय गोताखोरों की सहायता से तीनों की मृत शरीर को निकाल लिया गया. तीनों की मृत शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मुद्दे में आगे की कार्रवाई चल रही है.