Reliance Jio लम्बी वैलिडिटी के साथ बेहद किफायती प्लान भी करती है पेश

Reliance Jio लम्बी वैलिडिटी के साथ बेहद किफायती प्लान भी करती है पेश
Reliance Jio लम्बी वैलिडिटी के साथ बहुत किफायती प्लान भी पेश करती है. कस्टमर के लिए कंपनी के कुछ पॉकेट फ्रेंडली प्रीपेड प्लान हैं जो एकदम पैसा वसूल प्लान हैं. अक्सर हम शॉर्ट टर्म प्लान की वैलिडिटी के बारे में भूल जाते हैं और कॉलिंग और डेटा सर्विस अचानक बंद हो जाती है. तो, यदि आप शॉर्ट टर्म प्लान का रिस्क नहीं लेना चाहते हैं और महीनों तक चलने वाले प्लान से रिचार्ज करवाना चाहते हैं तो यह समाचार आपके लिए ही है. जियो के बेस्ट प्रीपेड रिचार्ज (Jio Best Prepaid Recharge Plan) प्लान में से आज हम एक ऐसे प्लान के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जो आपको लम्बी वैलिडिटी के साथ अनलिमिटिड कॉलिंग और डेटा बेनिफिट्स देता है. इसके अलवा यह अन्य बेनिफिट्स भी लेकर आता है. प्लान की पूरी जानकारी नीचे दी जा रही है.
जियो RS 749 रिचार्ज प्लान (Jio Rs 749 Recharge Plan):

() में शामिल यह प्रीपेड प्लान 749 रुपये में मौजूद है. इस प्लान में आपको 90 दिनों की वैधता मिलती है. वैधता के दौरान आपको अनलिमिटिड लोकल, एसटीडी कॉलिंग के अतिरिक्त रोमिंग कॉल्स का बेनिफिट मिलता है. इस ट्रेंडिंग जियो प्लान (Trending Jio Plan) में आपको 90 दिनों के लिए ऱोजाना 100 फ्री एसएमएस का भी बेनिफिट मिलता है. यह प्लान आपको डेली 2GB इंटरनेट डेटा देता है. यानि की तीन महीने में आपको पूरा 180GB डेटा मिलता है. 

प्लान के एक्सट्रा बेनिफिट्स के तौर पर आपको JioTV, JioCinema JioSecurity, JioCloud जैसी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. JioTV के माध्यम से आप 90 दिनों तक ऐप पर कई तरह के टीवी शो का आनंद ले सकते हैं. इसके अतिरिक्त यदि आप फिल्में देखने के शौकीन हैं तो आपको JioCinema का सब्सक्रिप्शन भी इस पैक के साथ मिलता है जो 3 महीने तक वैध रहेगा. 

JioSecurity ऐप आपके टेलीफोन में सेव किए गए जरूरी डेटा जैसे टेलीफोन नम्बर, ईमेल एड्रेस, बैंक एकाउंट नम्बर, ओटीपी आदि की सिक्योरिटी के लिए काम आता है. वहीं, JioCloud ऐप को आप अपने टेलीफोन में स्टोरेज के लिए उपयोग कर सकते हैं. यदि आपके टेलीफोन की इंटरनल मेमोरी फुल हो चुकी है तो यह ऐप काफी काम का साबित हो सकता है. प्लान की और अधिक जानकारी के लिए आप जियो की अधिकारिक वेबसाइट भी विजिट कर सकते हैं.