इन बातों को ध्यान में रखकर चमक सकता है भाग्य

लाइव हिंदी समाचार :-महात्मा विदुर बहुत ही बुद्धिमान और दूरदर्शी माने जाते हैं. विदुर महाभारत के पात्रों में से एक ऐसे नाम हैं, जो कि बुद्धिमता और ज्ञान के लिये पूजे जाते हैं. लोग आज भी उनकी नीतियों को अपने जीवन में अनुसरण कर आगे बढ़ते हैं. महात्मा विदुर ने 5 ऐसी चीजें बताई हैं जिनके पास होने से आदमी सभी सुखों का भोग कर सकता है. इन बातों को ध्यान में रखकर किसी भी आदमी का भाग्य चमक सकता है…।।
मीठा बोलने वाला व्यक्ति
मीठा बोलने वाला आदमी की जुबान पर हमेशा मां सरस्वती का वास होता है और उस आदमी पर हमेशा सरस्वती देवी की कृपा बनी रहती है. बोला जाता है की अपनी मीठी वाणी बोलने वाला आदमी अपनी जरुरतों को किसी की तृष्णा में परिवर्तित कर सकता है. विदुर नीति के मुताबिक जो आदमी मधुर वचन बोलता है उसका भाग्य हमेशा उसका साथ देता है.
आज्ञाकरी और सौभाग्यशाली संतान
विदुर नीति के मुताबिक आज्ञाकरी संतान एक सुगंधित फूल के समान मानी जाती है जो की पूरे माहौल और अपने आसपास खूशबू फैला देती है. आज्ञाकारी संतान हर दंपति की ख़्वाहिश होती है. जो कि उसके कुल का नाम रोशन करती है. वहीं जिन लोगों की संतान इस युग में आज्ञाकारी होती है वे माता-पिता सौभाग्यशाली होते हैं.
रोग मुक्त व्यक्ति
रोग छोटा हो या बड़ा वह किसी भी आदमी के शरीर को कमजोर कर देता है. वह ठीक से काम नहीं कर पाता और बार-बार बीमार हो जाता है. विदुर के मुताबिक जो आदमी स्वस्थ्य और निरोगी है वह बहुत ही भाग्यशाली है. निरोगी काया धरती के सभी सुखों पर भारी होती है और धरती के समस्त सुखों का सुख भोग कर सकता है.
ज्ञानः आदमी की सबसे बड़ी दौलत
ज्ञानी आदमी कहीं भी अपना गुजर कर सकता है. जिस आदमी के पास ज्ञान होता है वह आदमी बहुत अमीर होता है. क्योंकि ज्ञान ना तो चोरी किया जा सकता है ना ही किसी से जबरदस्ती प्राप्त किया जा सकता है और तो और ज्ञान कभी समाप्त ना होने वाली चीज होती है. आदमी का ज्ञान सदैव उसके लिए उल्टा समय में एक हथियार की भांति कार्य करता है और हमेशा आदमी के साथ ही रहता है. आज के दौर में ज्ञान ही आदमी की आय का सबसे बड़ा साधन है.
अच्छे आचरण वाली स्त्री
कहावत है ना कि एक महिला पूरे घर को संवार देती है, एक सफल आदमी के पीछे एक महिला का योगदान होता है. यदि महिला चाहे तो घर को स्वर्ग बना सकती है. वहीं यदि घर में अच्छे स्वभाव और अच्छे विचार वाली महिला रहती है, तो वह घर हमेशा तरक्की करता है और सुख-समृद्धि हमेशा वहां बनी रहती है. अच्छे आचरण वाली महिला घर में लक्ष्मी के समान होती है और उसके यहां धन-ऐश्वर्य और प्रेम बना रहता है.