Newspaper में रखी चीज़े खाकर हो सकतें है इन बीमारियों का शिकार

Newspaper में रखी चीज़े खाकर हो सकतें है  इन बीमारियों का शिकार

Eating Newspaper Wrapped Foods: आपने अक्सर बाजारों में देखा होगा कि खाने के कई सामान दुकानदार अखबार यानी न्यूजपेपर में ही लपेटकर दे देता है ठेले पर मिलने वाली भेलपूरी तो हमेशा ही न्यूजपेपर के लिफाफे में ही मिलती है लेकिन क्या आप जानते हैं ये न्यूजपेपर में लिपटी हुई कोई भी खाने की चीज आपकी स्वास्थ्य को कितना हानि पहुंचा सकती है? जी हां, न्यूजपेपर में लपेटकर कुछ भी खाने से पहले सावधान हो जाएं 

हम ऐसा इसलिए बता रहे हैं क्योंकि न्यूजपेपर में लिखने के लिए उपयोग की जाने वाली स्याही में घातक केमिकल युक्त होती है जो खाने में मिक्स होकर आपकी स्वास्थ्य पर बुरा असर डालती है जिसकी वजह से आप कई गंभीर रोंगों का शिकार हो सकते हैं तो चलिए आज आपको बताते हैं कि न्यूजपेपर में खाना स्वास्थ्य के लिए कितना हानिकारक हो सकता है

केमिकल ऐसे करता है नुकसान
 
1. आपको बता दें न्यूजपेपर में जिस स्याही से प्रिंटिंग होती है उसमें घातक केमिकल्स उपस्थित होते हैं जब ये घातक केमिकल्स खाने के जरिए हमारे शरीर में प्रवेश करते हैं तब शरीर को बहुत से हानि होते हैं इसपर हाल ही में खाद्य सुरक्षा नियामक (FSSAI) ने लोगों को न्यूजपेपर में लपेटकर खाने की आदत पर सावधान होने की बात कही इससे आपको लंग कैंसर का खतरा हो सकता है न्यूजपेपर की स्याही फेफड़ों पर बुरा असर डालती है 

2. घरों में अक्सर गर्म पूरी बनाकर पेपर में लपेटकर रखते हैं ऐसा इसलिए जिससे कि पूरी से निकलने वाला ऑयल पेपर में सोख ले गर्म खाने को न्यूजपेपर में रखकर खाने से लोगों को लीवर कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है साथ ही, मूत्राशय में भी कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है 

3. अक्सर लोग टिफिन में न्यूजपेपर में खाना रखकर ले जाते हैं आपको इस आदत को फौरन बंद करना होगा इससे पेट में गैस होने या फिर घाव होने का खतरा बढ़ जाता है साथ ही, कई बार लोगों में हार्मोनेल डिसबैलेंस होने का खतरा भी बढ़ जाता है