नासा ने हैलोवीन पर शेयर की अंतरिक्ष की डरावनी तस्वीर

नासा ने हैलोवीन पर  शेयर की अंतरिक्ष की डरावनी तस्वीर

NASA Halloween Picture: इस समय ये पूरी दुनिया डरावनी और खौफनाक चीजों की बात कर रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि हैलोवीन जो चल रहा है. इस दिन लोग स्वयं को अधिक से अधिक डरावना दिखाने की प्रयास करते हैं. यही वजह है कि अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने भी इस मौके को नहीं छोड़ा और सोशल मीडिया पर एक बहुत बढ़िया और डरावनी तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर को नासा ने अपने सबसे शक्तिशाली जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप से लिया है. इस तस्वीर में दूर अंतरिक्ष में उपस्थित धूल और संरचनाएं देखी जा सकती हैं. जिन्हें पिलर्स ऑफ क्रिएशन भी कहते हैं. 

तस्वीर को शेयर करते हुए नासा ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा है, ‘आप इसके चंगुल से बच नहीं सकते हैं.’ जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने पिलर्स ऑफ क्रिएशन की डार्क साइड की तस्वीर ली है. ये स्थान 6500 प्रकाश साल की दूरी पर ईगल नेबुला में स्थित है. बीते महीने भी जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने पिलर्स ऑफ क्रिएशन की खूबसूरत तस्वीर ली थीं. ये खगोलीय ‘टावर’ तारे के बीच की धूल और गैस से बने हैं और नए सितारों की चमक हैं. ये संरचनाएं उतनी ही बड़ी हैं, जितनी कि ये तस्वीरों में दिखाई देती हैं. इनकी लंबाई लगभग 5 प्रकाश साल होती है.

अंतरिक्ष की खूबसूरत फोटोज़ ले रहा जेम्स वेब

अगर हम नासा के जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप की बात करें, तो यह जब से लॉन्च हुआ है, तभी से अंतरिक्ष की एक से एक खूबसूरत तस्वीर भेज रहा है. उसने अंतरिक्ष की बहुत गहराई से ली गई फोटोज़ भी क्लिक की हैं. ये वो फोटोज़ हैं, जिन्हें इंसानों ने पहले कभी नहीं देखा है. इस टेलीस्कोप ने जैसे ही काम करना प्रारम्भ किया, उससे एस्ट्रोनॉमर्स काफी खुश हो गए. जेम्स वेब को बहुत बार हबल टेलीस्कोप का उत्तराधिकारी तक कह दिया जाता है. इसे दो दशक की कड़ी मेहनत के बाद 25 दिसंबर, 2021 में लॉन्च किया गया था. वहीं इसे बनाने की लागत 10 बिलियन $ थी. यह टेलीस्कोप आज धरती से 1.6 मिलियन किलोमीटर की दूरी पर अंतरिक्ष में स्थित है.

हबल से किस तरह अलग है जेम्स वेब टेलीस्कोप

नासा के हबल टेलीस्कोप को पराबैंगनी (यूवी) और विद्युत चुंबकीय स्पेक्ट्रम के दृश्य यानी इन दोनों का इस्तेमाल करने के लिए डिजाइन किया गया था. जबकि जेम्स वेब को इन्फ्रारेड लाइट की एक विस्तृत श्रंखला का उपयोग करने के लिए डिजाइन किया गया है. यह एक मुख्य वजह है कि हबल की तुलना में जेम्स वेब समय को और अधिक पीछे से देख सकता है. गामा किरणों से लेकर रेडियों की तरंगो तक विद्युत चुंबकीय स्पेक्ट्रम पर गैलेक्सी तरंगदैर्ध्य की एक श्रंखला का उत्सर्जन करती है. इनसे हमें गैलेक्सी में होने वाली विभिन्न भौतिकी से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी मिलती हैं.